Aadhaar card is an important document for Indian citizens. Aadhar card is not only a document ... but also an identity card. Be it any financial transaction or availing government schemes, Aadhaar card is very important. In order to provide maximum services to the general public, the Unique Identification Authority of India (UIDAI), the Aadhaar card issuing organization, has given important information to customers by tweeting. Now you don't have to worry about getting the base changed. It has been told through a tweet that UIDAI has launched a new app of mobile Aadhaar. This will make the public quite comfortable as people will get many Aadhaar related services in this app.
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं... बल्कि पहचान पत्र भी है। कोई भी वित्तीय लेनदेन हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं मुहैया कराने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि की UIDAI ने ट्वीट कर ग्राहकों को अहम जानकारी दी है। अब आधार में बदलाव करवाने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ट्वीट के जरिए ये बताया गया है कि UIDAI ने मोबाइल आधार का नया एप लॉन्च कर दिया है। इससे जनता को काफी आसानी होगी क्योंकि इस एप में लोगों को कई आधार संबंधी सेवाएं मिलेंगी।
#AadhaarCard #UIDAI